स्पोर्ट्स

आज बांग्लादेश को हराया तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिड़ंत

नई दिल्ली: ICC U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार 29 जनवरी की शाम को भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होनी है। भारत के पास बांग्लादेश से हिसाब बराबर करने का मौका है, जबकि बांग्लादेश की टीम भी अपनी लय को बरकरार रखना पसंद करेगी। भारत की अंडर-19 टीम की को 2020 के विश्व कप फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार याद होगी। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर अपना हिसाब चुकता करना चाहेगी और काफी हद तक बांग्लादेश के सफर को समाप्त कर देगी। भारत आज अगर क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हरा देती है तो बुधवार को उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 119 रनों से करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।

भारत के समय के अनुसार ये मैच एंटीगा में शाम साढ़े 6 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, भारत के लिए इस मैच से पहले बुरी खबर ये सामने आई है कि पिछले दो मैचों में कप्तानी करने वाले निशांत सिंधु कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ-साथ एक अच्छी खबर ये है कि अंडर 19 टीम इंडिया के नियमित कप्तान यश ढुल और उपकप्तान शेख रशीद समेत बाकी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हैं, क्योंकि बड़े मैच से पहले उनकी कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

चार बार की चैंपियन टीम इंडिया और डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। हालांकि, भारत इस समय अच्छी स्थिति में, क्योंकि टीम ने लीग स्टेज में तीन में से तीन मैच जीते हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम यहां तीन में से दो मैच जीतकर पहुंची है। ऐसे में भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा। भारत की तरफ से एक बार फिर अंगक्रिस रघुवंशी, राज बावा और कप्तान यश ढुल को रन बनाते हुए देखेंगे, जबकि गेंदबाजी का जिम्मा विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर और वासु वत्स के कंधों पर होगा। बांग्लादेश के लिए महीफिजुल इस्लाम और इफ्तिकार हुसैन इफ्ती रन बना सकते हैं, जबकि गेंदबाजी विभाग में अशिकुर जमान, तंजिम हसन और कप्तान रकीबुल हसन कमान संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button