राज्यस्पोर्ट्स

एशिया युवा और जूनियर मुक्केबाजी में मजबूत टीम के साथ खेलेगा भारत

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में 20 से 31 अगस्त तक खेले जाने वाली एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ अपनी मजबूत टीम उतरेगा. ये पहली बार होगा जब दो आयु वर्ग जूनियर और युवा एक एशियाई चैंपियनशिप में एक साथ भाग लेंगे. युवा पुरुष और महिला टीमों में क्रमशः 13 और 12 प्लेयर होंगे और ये आईबा के नवगठित वर्गों में खेला जाएगा.

हालांकि जूनियर स्पर्धा में 26 मुक्केबाज (लड़कों और लड़कियों में एक बराबर संख्या) भाग लेंगे. 2019 के एशियाई स्कूलबॉय चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता यशवर्धन सिंह (60 किग्रा), रोहित चमोली (48 ), उस्मान मोहम्मद सुल्तान (50), अंशुल (57 ), प्रीत मालिक (63), अंकुश (66), गौरव सैनी (70 ), नक्श बेनीवाल (75) और ऋषभ सिंह (81) टूर्नामेंट के पहले दिन जूनियर लड़कों के वर्ग में भारतीय चुनौती का जिम्मा होगा.

भारत को अपने मुक्केबाजों की तैयारियों के मद्देनजर कम से कम 25 पदक की उम्मीद है युवा आयु वर्ग में विजेता को 6000 डॉलर, रहत विजेता को तीन हजार डॉलर और कांस्य पदक विजेता को 1500 डॉलर दिया जाएगा, वही जूनियर विजेता को चार हजार, रजत विजेता को दो हजार और कांस्य विजेता को एक हजार डॉलर दिया जाएगा. टूर्नामेंट में कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिजिस्तान जैसे देशों के मुक्केबाज भी उतरेंगे.

Related Articles

Back to top button