पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डालने के लिए भारत FATF के सामने पक्ष मजबूती से रखेगा

नई दिल्ली : भारत FATF के समक्ष पाकिस्तान को धन शोधन और आतंकवाद वित्तपोषण विरोधी नियमों का पालन करने में विफल रहने के लिए अपनी “ग्रे सूची” में वापस लाने के लिए एक मजबूत मामला बनाएगा। एक सरकारी सूत्र ने शुक्रवार को यह बात कही है। खबर के मुताबिक, जब पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान को ग्रे सूची में डालने के लिए वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के समक्ष मामला बनाएगा, तो सूत्र ने कहा कि हम इस मामले को FATF के समक्ष उठाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। भारत को लगता है कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र से पैदा होने वाले आतंकवाद पर कार्रवाई करने में विफल रहा है और हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए बहुपक्षीय एजेंसियों से धन का दुरुपयोग कर रहा है। जो देश धन शोधन, आतंकवादी वित्तपोषण और प्रसार वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए अपने शासन में रणनीतिक कमियों को दूर करने में विफल रहते हैं और अधिक निगरानी के अधीन हैं, उन्हें FATF की ग्रे सूची में रखा जाता है।