इंग्लैंड का दौरा करेगा भारत, अगले साल होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की वजह से भले ही भारतीय टीम ने इस साल मार्च के बाद से क्रिकेट सीरीज खेली है. अभी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है लेकिन बीसीसीआई अगले वर्ष की योजना बना रहा है जिसके चलते टीम अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों देशो के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज होगी.अगले साल होने वाले इस दौरे की शुरुआत 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से होगी.
इसके बाद लॉर्ड्स मैदान पर सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से, तीसरा मैच मैच 25 अगस्त से, चौथा मैच 2 सितंबर से ओवल में और पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितम्बर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में होगा. इस बारे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान किया.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जनवरी में भारत वापस आयेगी और फिर 2 महीने तक इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. इस दौरे पर 4 टेस्ट, 4 वनडे और 4 टी-20 मैच की सीरीज होगी. फिर 2 महीने तक आईपीएल होगा. आईपीएल के बाद भारतीय टीम जून में श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज और फिर जून-जुलाई में एशिया कप में हिस्सा लेगी.
भारत- इंग्लैंड दौरा शेड्यूल
4 से 8 अगस्त (पहला टेस्ट) ट्रेंट ब्रिज
12 से 16 अगस्त (दूसरा टेस्ट) लॉर्ड्स
25 से 29 अगस्त (तीसरा टेस्ट) हेडिंग्ले
2 से 6 सितंबर (चौथा टेस्ट) ओवल
10 से 14 सितंबर (पांचवां टेस्ट) ओल्ड ट्रैफर्ड
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।