लखनऊ: भारतीय कुंग फू टीम आर्मेनिया के येरेवन में 7 से 9 जून तक हुई प्रथम वर्ल्ड कुंगफू प्रतियोगिता में एक गोल्ड, छह सिल्वर और एक ब्रोन्ज मेडल सहित आठ मैडल जीते. इसमें अर्जुन रवि मेनन ने विन चुंग स्पर्धा में गोल्ड और एक सिल्वर जीता. यह जानकारी भारतीय कुंगफू महासंघ के महासचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि भारत से अर्जुन रवि मेनन ने विन चुंग स्पर्धा में एक गोल्ड और एक सिल्वर, आकाश आनंद ने गुन शू, अर डाओ और नन चुन में तीन सिल्वर, खुशी त्रिपाठी ने डाओ शू और नन चुन स्पर्धा में दो सिल्वर, अभय राज ने नन डाओ स्पर्धा में एक कांस्य पदक जीता।
जीत के बाद आर्मेनिया में भारत के राजदूत योगेश्वर सांगवान ने भारतीय कुंगफू टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने आठ पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाले कुंगफू खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. आर्मेनिया कुंगफू फेडरेशन के अध्यक्ष सर्जिश ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू संघ के उपाध्यक्ष कामिल रोबोदोनोवा और मिस्टर निक्लोई ने भारतीय कुंगफू टीम के प्रदर्शन पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि कुंगफू खेल में भारत जल्द सिरमौर बनेगा. ताईवान कुंगफू फेडरेशन के अध्यक्ष ची चिन चिन और युर्क्रेन की विश्व विख्यात कुंगफू ग्रांड मास्टर लीदमिला ने भारत आकर कुंगफू के विकास के लिए भारतीय खिलाड़ियों को एडवांस प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया।