राज्यस्पोर्ट्स

दूसरे टी-20 में 8 रन से जीता भारत, तीसरा टी-20 14 जुलाई को

स्पोर्ट्स डेस्क : शेफाली वर्मा (48 रन, 38 गेंद, 8 चौके, 1 छक्के) व हरमनप्रीत कौर (31 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) की पारी से भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को आठ रन से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.

भारत के चार विकेट पर 148 रन के जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बना सकी. भारत के लिए पूनम यादव ने दो विकेट झटके. इस मैच में भी भारतीय टीम ने बेहतरीन फील्डिंग की और इंग्लैंड के चार प्लेयर्स को रन आउट कर दिया. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई और 4 विकेट पर 148 रन बनाये.

भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 रन की पारी खेली. उन्होंने 38 गेंद में ये पारी खेली और स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की. स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 20 रन बनाये. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों और दो छक्कों से 31 रन की पारी खेली. दीप्ति शर्मा 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रही.

जवाब में 149 रनों के टारगेट को हासिल करने के लिए आई इंग्लैंड से टैमी ब्यूमोंट (50 गेंदों पर 59 रन) और कप्तान हीथर नाइट (28 गेंदों पर 30 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद भारत ने वापसी की. इंग्लैंड का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था लेकिन अंतिम में वो आठ विकेट पर 140 रन ही बना सका.

इंग्लैंड की ओर से ब्यूमोंट ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाये. भारत से लेग स्पिनर पूनम यादव को चार ओवर में 17 रन देते हुए दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को 18 रन देते हुए एक विकेट की सफलता मिली स्नेह राणा ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन दिए. इस तरह से इन तीन स्पिनरों ने 12 ओवरों में सिर्फ 56 रन दिए और तीन विकेट झटके. भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीसरा टी20 14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में होगा.

Related Articles

Back to top button