स्पोर्ट्स

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने किया दो बदलाव

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (1 मार्च) से शुरू हो चुका है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने केएल राहुल को ड्रॉप करके युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया है, जबकि मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को तीसरे टेस्ट में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव किए हैं। पैट कमिंस की जगह मिशेल स्टार्क आए हैं, जबकि डेविड वॉर्नर के स्थान पर कैमरन ग्रीन ने वापसी की है।

सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बनाते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इंदौर के होलकर मैदान पर भारत की कोशिश घरेलू सरजमीं पर लगातार 16वीं सीरीज में जीत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने की होगी, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

Related Articles

Back to top button