अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के हाल पर भारत चिंतित, UN में उठाया ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा का मुद्दा

न्यूयॉर्क: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में युद्ध की वजह से ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा पर चिंता जताई गई है। साथ ही भारत ने काला सागर अनाज पर भी संयुक्त राष्ट्र से अपील की है। खास बात है कि लगातार हुए मिसाइल अटैक के बाद यूक्रेन के कम से कम 16 क्षेत्र में हालात खराब हैं। कई लोग बिजली, पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।

यूक्रेन को लेकर यूएन में हुई डिबेट में भारतीय पक्ष ने खासतौर से विकासशील देशों पर पड़ रहे असर के बारे में बात की। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा, ‘यूक्रेन संघर्ष का असर केवल यूरोप तक ही नहीं है, बल्कि वैश्विक दक्षिण खासतौर से गंभीर आर्थिक परिणाम भुगत रहा है। महामारी के बाद अब संघर्ष के चलते ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताओं का बढ़ना देख रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमें बहुत उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र आने वाले दिनों में काला सागर अनाज और फर्टिलाइजर पैकेज डील को रिन्यू करने में मदद करेगा और सभी पार्टियां इसे समान रूप से लागू करेंगी।’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन में तैयार हालात और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाए जाने को लेकर भारत चिंतित है। उन्होंने कहा, ‘संघर्ष की शुरुआत से ही भारत लगातार दुश्मनी और हिंसा को खत्म करने के लिए कह रहा है। … हम डी एस्केलेशन के मकसद से किए जाने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।’

Related Articles

Back to top button