टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारतीय वायु सेना ने 210 और भारतीयों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकाला

नई दिल्ली । भारतीय वायु सेना ने संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे 210 और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है। एक अधिकारी ने कहा, “बुखारेस्ट, रोमानिया से 210 भारतीयों को लेकर आईएएफ की एक उड़ान रविवार की तड़के दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरी है।”

2,200 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए रविवार को बुडापेस्ट, कोसिसे, रेजजो और बुखारेस्ट से ग्यारह और विशेष उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहले जानकारी दी थी कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत शनिवार को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 15 विशेष उड़ानों से करीब 3,000 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया।

“इनमें 12 विशेष नागरिक और 3 आईएएफ उड़ानें शामिल थीं। इसके साथ, 22 फरवरी को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से 13,700 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है।” 55 विशेष नागरिक उड़ानों से वापस लाए गए भारतीयों की संख्या बढ़कर 11,728 हो गई है। अब तक, आईएएफ ने ऑपरेशन गंगा के हिस्से के रूप में 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं।

हिंडन एयरबेस से शुक्रवार को उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के तीन सी-17 भारी लिफ्ट परिवहन विमान शनिवार सुबह हिंडन में वापस उतरे। इन उड़ानों ने रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को निकाला। शनिवार की नागरिक उड़ानों में बुडापेस्ट से पांच, सुसेवा से चार, कोसिसे से एक और रेजजो से दो शामिल थे।

Related Articles

Back to top button