देश के बेस्ट टैलेंट को अपने कुनबे में शामिल करना चाहती है भारतीय सेना
देश के बेस्ट टैलंट को अपनी कुनबे में शामिल करना चाहती है भारतीय सेना
आम नागरिकों को मिलेगा तीन साल की ‘टूअर ऑफ ड्यूटी’ पर देश की सेवा करने का मौका
नई दिल्ली: अब आम आदमी भी भारत की सेना में अपना कौशल और जौहर दिखा सकेगा। भारतीय सेना देश के बेस्ट टैलेंट को अल्प समय के लिए अपने संगठन में शामिल करने के प्रस्ताव पर तेजी से काम कर रही है। यदि यह प्रस्ताव पास हो गया तो भारतीय सेना में जॉब करने का अब आप का भी सपना आसानी से पूरा हो सकता है। सेना देश के आम नागरिकों को उनकी प्रतिभा के आधार पर तीन साल की ‘टूअर ऑफ ड्यूटी’ पर देश की सेवा करने का मौका दे सकती है।
भारतीय सेना नौकरी पर लोगों को रखने के तरीके बदल रही है। इंडियन आर्मी ने इस प्रस्ताव पर विचार करना शुरू किया है कि आम लोगों को इस बात का अवसर दिया जाए कि वे मात्र 3 साल की अल्प अवधि तक सेना में किसी अधिकारी के रैंक पर काम कर सकें। इस प्रस्ताव का नाम टूर ऑफ़ ड्यूटी रखा गया है।
भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार इस समय इस तरह के एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। काफी समय से भारतीय सेना में अधिकारियों की कमी बनी हुई है। सेना यह कमी पूरी करने के लिए आम भारतीय टैलेंट को सेना से जोड़ना चाहती है। सेना में पहले 5 साल के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन की सेवा शुरू की गई थी लेकिन बाद में इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए 10 साल तक विस्तार दे दिया गया। मौजूदा समय में इससे कम अवधि के लिए सेना में काम करने का कोई मौक़ा नहीं है।