राज्यराष्ट्रीय

भारतीय सेना को अगले साल नई लड़ाकू वर्दी मिलेगी

नई दिल्ली। भारतीय सेना में भर्ती कर्मियों के लिए नई लड़ाकू वर्दी आएगी। यह वर्दी अधिक आरामदेह और टिकाऊ होगी। अगले साल 15 जनवरी को सेना दिवस परेड के दौरान नई लड़ाकू पोशाक बांटी जाएगी। अपने इतिहास में पहली बार, सेना दिवस परेड में अलग-अलग युग की वर्दी और हथियार देखने को मिलेंगे, जो आजादी से पहले के समय से भी पहले के हैं।

सैनिक अगले साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान नई वर्दी के साथ मार्च भी करेंगे। नई वर्दी अमेरिकी सेना के जवानों की तरह डिजिटल पैटर्न की होगी। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बदली हुई वर्दी का छलावरण अपनी पिछली वर्दी से बेहतर है। सेना ने हमेशा अन्य अर्धसैनिक बलों के समान पैटर्न के लड़ाकू कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई है।

अधिकारी ने कहा, कई बार हमने इसे हरी झंडी दिखाई थी। दिलचस्प बात यह है कि सैनिकों को ड्रेस में टक-इन नहीं करना पड़ेगा। नई यूनिफॉर्म में बेल्ट ड्रेस के नीचे होगी। अधिकारी ने बताया कि इसे कंफर्ट लेवल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। अब तक सेना दिवस परेड और गणतंत्र दिवस परेड में सेना की टुकड़ियों ने अलग-अलग रेजीमेंटों के अनुसार खेलकूद के परिधानों में मार्च किया है।

Related Articles

Back to top button