स्पोर्ट्स

भारतीय एथलीट हिमा दास बनी डीएसपी, एथलेटिक्स करियर पर बोली ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला स्टार धाविका हिमा दास डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त हुई है जिन्हें असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने अपॉइंटमेंट लेटर और वर्दी दिया. 20 वर्षीय एथलीट हिमा दास पिछले वर्ष खेल रत्न के लिए नॉमिनेट हुई थी. हालांकि उन्हें ये अवॉर्ड नहीं मिल सका था. वही नियुक्ति के बाद हिमा ने बोला कि मेरा बचपन का सपना पूरा हुआ है और वो एथलेटिक्स करियर से जुड़ी रहेंगी.

वैसे फरवरी में असम सरकार की कैबिनेट में हिमा दास सहित स्पोर्ट्स कोटे से क्लास-1 और क्लास-2 के लिए कई अधिकारी नियुक्त हुए थे और 2018 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है. हिमा ने बोला कि, मेरा बचपन से पुलिस बनने का सपना था और स्कूल टाइम में भी हमेशा यही सोचती थी.

इसके चलते मां ने मुझे बचपन में दुर्गा पूजा के दिन एक खिलौने वाली बंदूक खरीदी थी. उस समय उन्होंने बोला था कि बड़ी होकर असम में एक अच्छी पुलिस अधिकारी बनना और लोगों की रक्षा करना.

हिमा ने 2018 में फिनलैंड में आयोजित अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और ट्रैक इवेंट में ऐसा करने वाली देश की पहली एथलीट बनीं थीं. उन्होंने 51.46 सेकेंड में ये रेस पूरी की थी.

इसके बाद हिमा ने जकार्ता एशियन गेम्स- 2018 के 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में रजत पदक जीता था लेकिन स्वर्ण जीतने वाली टीम पर डोपिंग के चलते बैन लगने पर गोल्ड भारतीय टीम को मिला. महिलाओं की 4×400 रिले रेस में भी उन्होंने स्वर्ण मिला. 2019 में भी उन्होंने कामयाबी का ये सिलसिला जारी रखा.

ये भी पढ़े : भारतीय एथलीट हिमा दास बनेगी डीएसपी, असम सरकार का फैसला

उपलब्धि

2 जुलाई, 2019: पोलैंड में आयोजित पोजनन एथलेटिक्स ग्रां प्री के 200 मीटर इवेंट में 23.65 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक
7 जुलाई, 2019: 5 दिन बाद कुटनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक. ये रेस 23.97 सेकेंड में पूरी की.
13 जुलाई, 2019: चेक रिपब्लिक में आयोजित क्लाडनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. इस बार 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए रेस जीती.

17 जुलाई, 2019: टेबोर एथलेटिक्स मीट में भी 200 मीटर रेस का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 23.25 सेकेंड का वक्त निकाला।
20 जुलाई, 2019: चेक रिपब्लिक में आयोजित टूर्नामेंट के 400 मीटर इवेंट में 52.09 सेकंड का वक्त निकालते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button