नही रहे भारतीय एथलेटिक्स कोच निकोलई स्नेसारेव, होटल में मृत मिले
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय एथलेटिक्स को तब बड़ा झटका लगा जब मध्यम और लंबी दूरी (दौड़) के कोच निकोलई स्नेसारेव की मौत हो गयी. निकोलई पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में अपने होस्टल के कमरे में शुक्रवार को मृत अवस्था में मिले थे.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अनुसार बेलारूस के 72 साल के स्नेसारेव के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. वो दो वर्ष के अंतराल के बाद सितंबर के आखिरी अंत तक इस पद के लिये भारत लौटे थे.
एएफआई के अध्यक्ष आदि जे. सुमरिवाला ने इस बारे में बोला कि वो इंडियन ग्रां प्री 3 के लिये (बेंगलुरु से) एनआईएस आये थे. लेकिन वो टूर्नामेंट के लिये नहीं पहुंचे तो शाम को कोचों ने उनके बारे में पूछा और उनका कमरा अंदर से बंद पाया गया.
उन्होंने बोला कि दरवाजा तोड़ने पर वो अपने बिस्तर पर पड़े थे. एनआईएस में भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया और साईं की टीम ने उनका मृत शरीर पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेजा.
3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले (ओलंपिक के लिये क्वालीफाई) और अन्य मध्य एवं लंबी दूरी के धावकों को टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की मुहिम के लिये कोचिंग दी है .
हालांकि साबले के उन्हें छोड़कर सेना के कोच अमरीश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने का फैसला करने के बाद उन्होंने फरवरी 2019 में भारतीय एथलेटिक्स लंबी एवं मध्य दूरी कोच पद से इस्तीफा दिया था. उनका कॉन्ट्रैक्ट ओलंपिक के अंत तक था, जिसे कोरोना की वजह से एक वर्ष के लिये पोस्टपोन कर दिया गया था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos