थाईलैंड निकली भारतीय बैडमिंटन टीम, कोरोना के बाद खेलेगी पहला टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 12 जनवरी से थाईलैंड ओपन की शुरुआत हो रही है. यहाँ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खेलने के लिये भारतीय बैडमिंटन टीम और स्टाफ रविवार को थाईलैंड के लिये रवाना हो गए.
भारतीय टीम में ओलंपिक पदक की दावेदार सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत हैं वही अक्टूबर से इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही विश्व विजेता पीवी सिंधु इंग्लैंड से सीधे थाईलैंड के लिये जाएगी.
श्रीकांत अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में खेले थे. टीम में स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा युगल प्लेयर अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी हैं. वही एचएस प्रणॉय, पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा, ध्रुव कपिला और मनु अत्री भी टीम में है.
बताते चले कि कोरोना महामारी के बाद भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स का ये पहला टूर्नामेंट होगा. इसमें पहला थाईलैंड ओपन 12 से 17 जनवरी तक, दूसरा थाईलैंड ओपन 19 से 24 जनवरी तक होगा. इसके बाद 27 जनवरी से 31 जनवरी तक वर्ल्ड टूर फाइनल्स होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।