स्पोर्ट्स

टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ऑल इंग्लैंड खेलेगी भारतीय बैडमिंटन टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना जाँच में बुधवार को मिली नेगेटिव रिपोर्ट से भारतीय बैडमिंटन टीम का ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने का रास्ता साफ हो गया है.

दरअसल तीन भारतीय बैडमिंटन प्लेयर और एक सहयोगी स्टाफ मंगलवार को टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे जबकि कुछ अन्य के रिजल्ट न आने से खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले जरूरी प्रैक्टिस नहीं कर सके.

इस बारे में बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने टीम मैनजरों को ईमेल में भी सूचित किया कि फिर से टेस्ट में टीम के सभी मेंबर नेगेटिव निकले है.

इसके साथ पॉजिटिव और अनिर्णीत टेस्ट की उम्मीद से ज्यादा संख्या के चलते इंग्लैंड के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परीक्षण करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से सलाह के बाद जांच और प्रयोगशाला प्रक्रिया की पूरी जांच हुई.

इसके मुताबिक, इस जांच की प्रक्रिया के दौरान बैडमिंटन इंग्लैंड द्वारा पेश किये टेस्ट के सटीक होने पर भी संदेह होने के चलते फिर से टेस्ट हुए. अब दोबारा टेस्ट और जांच के बाद के नतीजों को ही उपयोग किया जाएगा.

भारत के दानिश विदेशी कोच मथाएस बोए ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, टीम में किसी का भी टेस्ट पॉजिटिव नहीं है. हम ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के लिये तैयार हैं.

इससे पहले बीडब्ल्यूएफ और बैडमिंटन इंग्लैंड ने कोरोना परीक्षण के इतनी संख्या में अनिर्णीत नतीजों को देखकर टूर्नामेंट को शुरू में होने में कुछ घंटे की देरी करने का फैसला लिया.

भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और उनके पति पारूपल्ली कश्यप पर टूर्नामेंट के शुरू होने से 24 घंटे पहले संदेह था क्योंकि कश्यप की कोरोना जांच का रिजल्ट नहीं मिला था. हालांकि कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट निकलने से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने की अनुमति मिल गयी है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button