टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सके भारतीय बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क : जोफ्रा आर्चर (3 विकेट) की गेंदबाजी के बाद जेसन रॉय (49 रन, 32 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के), बेयरस्टो (नाबाद 26), डेविड मलान (नाबाद 24 रन) की पारी से इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले टी-20 में भारत को 8 विकेट से मात दी. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 124 रन बनाए. इंग्लैंड को जीतने के लिये 125 रनों का टारगेट दिया था जिसे इंग्लैंड टीम ने 15.3 ओवर में 8 विकेट पर हासिल किया. इंग्लैंड से जेसन रॉय ने अधिक 49 रन बनाये. वही भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट की सफलता मिली.

मलान ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. अर्धशतक मारने वाले श्रेयस अय्यर के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का टिक नहीं पाया.

125 रनों के टारगेट को हासिल करने के आई इंग्लैंड टीम से बटलर और रॉय ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिये 72 रन जोड़े, यहीं से भारत की हार तय हुई थी. बेयरस्टो और मलान ने मिलकर इंग्लैंड की जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान इयोन मोर्गन के फैसले को सही साबित किया. पिच से मिल रहे अतिरिक्त उछाल का फायदा दोनों ने उठाया. वही भारत के अधिकांश बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले. अय्यर ने टीम को 100 के पार पहुंचाया. उन्होंने 48 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा जो टी-20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. वो अंतिम ओवर में आउट हो गये.

इंग्लैंड ने गेंदबाजी की शुरूआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को चौंका दिया. राशिद ने भारतीय कप्तान को बिना रन बनाए आउट कर दिया. वही बल्लेबाज केएल राहुल (एक) को आर्चर ने आउट किया. भारत का स्कोर एक टाइम तीन विकेट पर 20 रन था.

रोहित शर्मा को आराम देने की वजह से टीम में शामिल हुए शिखर धवन मौके के फायदा नहीं उठा पाया और वुड की गेंद पर आउट हो गये. ऋषभ पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिये उतरे और आर्चर को रिवर्स फ्लिक पर छक्का मारा लेकिन 21 रन बनाकर आउट हो गये.

पंत और अय्यर ने 28 रन की पार्टनरशिप की. इंग्लैंड की टीम ने पूर्व क्रिकेटर जॉय बेंजामिन की याद में हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेला. बेंजामिन का बुधवार को निधन हुआ था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button