Indian Coast Guard में यांत्रिक पदों पर निकली वैकेंसी, 29 हजार होगी सैलरी
नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड ने यांत्रिक के पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए ये मौका अच्छा है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एलेक्ट्रोनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन 23 जुलाई को शुरू होंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि: 23 जुलाई
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 अगस्त
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एलेक्ट्रोनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिक्ल टेस्ट के आधार पर होगा.
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
सैलरी
29,200 रुपए प्रति माह.
वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर दी गई है.