स्पोर्ट्स

सिडनी में फैमिली संग इंडियन क्रिकेटर, देखें फोटोज

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आयोजित हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स का ऑस्ट्रेलिया पहुंचना शुरू हो गया है. गुरुवार को सिडनी पहुंचे कुछ प्लेयर्स के साथ उनकी फैमिली मेंबर्स भी थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी.

फिलहाल बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्लेयर्स के सिडनी में आने की फोटोज साझा की. वैसे भारतीय प्लेयर्स को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी फैमिली के साथ ले जाने की मंजूरी है. इनमे से आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भारत वापस चले गये हैं. इन पिक्स में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले रवींद्र जडेजा वाइफ और बेटी के साथ सिडनी में दिखे हैं. जडेजा के साथ बीसीसीआई ने खुद उनकी फोटोज साझा की है.

इसके साथ टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी वाइफ और बेटी के साथ एयरपोर्ट के बाहर दिखाई दिए. अजिंक्य रहाणे की वाइफ हाल में भारत से दुबई के लिए रवाना हुई थीं. इसके साथ टीम इंडिया के लिए लंबे टाइम से टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे आर अश्विन भी अपनी फैमिली के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए निकले थे जिन्हें वाइफ और बच्चों के साथ एयरपोर्ट के बाहर देखा गया था.

इसके साथ टीम इंडिया टेस्ट टीम की नई दीवार के नाम से फेमस चेतेश्वर पुजारा अपनी वाइफ और बेटी के साथ काफी टाइम से दुबई में थे जो अन्य भारतीय प्लेयर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं.

वैसे पहले टेस्ट मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के भारत वापस आने के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 मुकाबलों की वनडे और टी20 सीरीज के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अनुसार होगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button