मनोरंजन

कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगी इंडियन डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग

मुंबई: फिल्म निर्माता शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स ‘का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में स्पेशल स्क्रीनिंग सेगमेंट में होगा। दुनिया भर के टैलेंटेड अभिनेताओं के सबसे प्रतिष्ठित फेस्टिवल्स में से एक माने जाने वाले 10 दिवसीय फेस्टिवल में हॉलीवुड के मशहूर मेवरिक और एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक भी 75वें समारोह में देखने को मिलेगी।

इस दौरान ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ के दिल्ली बेस्ड डायरेक्टर शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग सेगमेंट में होगा। फेस्टिवल के आयोजकों ने कहा कि उनके आधिकारिक ट्विटर पेज पर इसे लाइव स्ट्रीम किया गया था। 90 मिनट की लंबी डॉक्यूमेंट्री भाई-बहन मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद के इर्द-गिर्द घूमती है। जिन्होंने घायल पक्षियों, खास तौर से काली चील को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। वजीराबाद में अपने बेसमेंट से बाहर काम करते हुए दिल्ली के भाई-बहन फिल्म का फोकस बन जाते हैं।

Related Articles

Back to top button