भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पर तस्वीर साझा करके दी.
ईशांत के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे वैक्सीन लगवा चुके हैं. तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं. व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई. सभी जल्द से जल्द टीका लगवाएं.
ये भी पढ़े : अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
ईशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में शामिल हुए है. वो इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में भी टीम में रहेंगे.
ईशांत शर्मा ने अपने वाइफ प्रतिमा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, इसके लिये आभारी हूं भारत की टीम 2 जून को डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए निकलेगी.
ये भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया
इससे पहले भारतीय टीम भारत में 8 दिनों तक आइसोलेशन में रहेगी और इंग्लैंड पहुंचने पर टीम को 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ेगा.
बीसीसीआई को उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर निकलने वाले प्लेयर्स को भारत से निकलने से पहले कोरोना के खिलाफ लगने वाले टीके (वैक्सीन) का पहला डोज लग जाएगा.
हालांकि आईपीएल के पोस्टपोन होने के बाद कोरोना से पॉजिटिव होने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए इंग्लैंड जाने से पहले टीका लगवाना मुश्किल होगा.
बीसीसीआई ने बोला है कि अगर प्रसिद्ध कृष्णा 18 या 20 मई को नेगेटिव निकलते है तो भी उनको पहले टीके के लिए चार सप्ताह का इंतजार करना होगा.
बोर्ड ने बोला कि अगर सभी प्लेयर भारत में कोविशील्ड टीका लगवाते हैं तो इंग्लैंड में इसके दूसरे डोज को लेने में आसानी होगी, क्योंकि ये ऑक्सफोर्ड का टीका है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos