स्पोर्ट्स

भारतीय फुटबॉल टीम ने चटाई पाकिस्तान को धूल, सुनील छेत्री ने जमाई हैट्रिक

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri Hat Trick) ने इतिहास रचा है। सुनील छेत्री ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेले गए मैच में हैट्रिक जमाई है। फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच बेंगलुरु के श्री कांतीर्वा में खेला गया। भारत ने यह मैच 4-0 से जीतकर पाकिस्तान को शर्मनाक हार दी।

सुनील छेत्री ने लगायी हैट्रिक

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सुनील छेत्री ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मैच में उन्होंने 3 गोल दागे और एक शानदार हैट्रिक जमाई। इनमें से दो गोल छेत्री ने पेनल्टी द्वारा मारे थे। हालांकि इस हैट्रिक के साथ ही भारतीय कप्तान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। वह ऐसा कारनामा करने वाले चौथे भारतीय फुटबॉलर बने हैं। सुनील छेत्री पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ठोकने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पूरन बहादुर थापा, आईएम विजयन और जेजे लालपेखलुआ यह कारनामा कर चुके है।

सुनील ने मैच का पहला गोल 10वें मिनट में ही दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। पाकिस्तान को वापसी करने का मौका मिला था। लेकिन, मैच के 16वें मिनट में सुनील ने दूसरा गोल दागकर 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी थी। यह दूसरा गोल पेनल्टी से आया था।

भारत ने जीता इंटरकोंटिनेंटल कप का ख़िताब

सैप चैंपियनशिप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने इंटरकोंटिनेंटल कप का ख़िताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में भारत ने लेबनान को हराकर इंटरकोंटिनेंटल कप का ख़िताब जीत लिया।

Related Articles

Back to top button