राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा कोरोना संक्रमित

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में जारी कोरोना वायरस की चपेट में भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा भी आ गये हैं. अनिरूद्ध को होटल के एक अलग कमरे में आइसोलेशन में रखा गया है.

अखिल भारत फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इसकी जानकारी दी है. भारतीय टीम इस समय दोहा में विश्वकप और एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए टूर्नामेंट में भाग ले रही है.

हालांकि, टीम विश्व कप की रेस से बाहर है लेकिन 2023 में खेले जाने वाले एशियाई कप के लिए टीम ने अपनी उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है.

थापा बुधवार को पॉजिटिव निकले है. इससे एक दिन पहले भारत को विश्वकप और एशियाईकप के संयुक्त क्वालीफायर मैच में एशियाई विजेता कतर से 0-1 से हार मिली थी.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, हां, अनिरूद्ध थापा कोरोना पॉजिटिव हैं और वो टीम के अन्य मेंबर्स से अलग रह रहे हैं.

चेन्नयिन एफसी के 23 वर्षीय इस प्लेयर की कुछ दिन में दोबारा वायरस की जांच हुई. भारत की टीम ग्रुप ई तालिका में छह मुकाबलों में तीन अंक लेकर चौथे पायदान पर है. अभी टीम को 7 और 15 जून को दो और मैच खेलने हैं.

Related Articles

Back to top button