राज्यस्पोर्ट्स

वर्ल्ड जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय बालिका टीम चयनित


लखनऊ। रूस में होने वाली वर्ल्ड जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में लगे कैंप में तैयारियों को धार देने के बाद भारतीय जूनियर बालिका कुश्ती टीम 14 अगस्त को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी। गत एक अगस्त से लगे इस कैंप के माध्यम से चयनित यह टीम रूस में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।

साई के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार चयनित टीम को 13 अगस्त को किट दी गई और टीम 14 अगस्त को दिल्ली रवाना हो गयी, जहां से टीम रूस की उड़ान भरेगी। उन्होंने बताया कि महिला कुश्ती के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ का क्षेत्रीय केंद्र हरदम लकी रहा है। उम्मीद है रूस मे भी भारतीय जूनियर पहलवान देश का परचम लहराएंगी।

उन्होंने बताया कि इस कैंप में 20 संभावितों को जगह दी गई थी लेकिन अंतिम रूप से दस पहलवानों ने टीम में जगह बनाई है। टीम मेें आठ पहलवान हरियाणा की और दो दिल्ली की है। उन्होंने बताया कि टीम में तीन कोच व एक फिजियोथेरेपिस्ट भी होंगे।

भारतीय जूनियर बालिका कुश्ती टीमः-
50 किग्राः-सिमरन (दिल्ली), 53 किग्राः-पिंकी (हरियाणा), 55 किग्राः-सितो (हरियाणा), 57 किग्राः-मानसी (हरियाणा), 59 किग्राः-कुसुम (हरियाणा), 62 किग्राः-संजू देवी (हरियाणा), 65 किग्राः-भतेरी (हरियाणा), 68 किग्राः-आरजू (हरियाणा), 72 किग्राः-स्नेह (हरियाणा), 76 किग्राः-बिपाशा (दिल्ली)।

Related Articles

Back to top button