भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई: चीनी लिंक वाले 138 सट्टेबाजी और 94 लोन देने वाले ऐप्स को किया बैन
नई दिल्ली: भारत सरकार (Government of India) ने एक बार फिर चीन पर शिकंजा कसा है। सरकार ने चीन (China) से लिंक रखने वाले ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई हुई है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार केंद्र सरकार ने 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को बैन और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये कार्रवाई गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) से बातचीत के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने की है।
केंद्र सरकार ने चीनी लिंक वाले सट्टेबाजी ऐप्स और लोन देने वाले ऐप्स को बैन और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय से मिले आदेश के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ये कार्रवाई की है।
गृह मंत्रालय के संचार पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने तत्काल और आपातकालीन आधार पर चीनी लिंक वाले 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 ऋण देने वाले ऐप्स को प्रतिबंधित और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की है।