तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद शुरू होगा भारतीय हॉकी टीम का कैंप


स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरुष हॉकी के 33 कोर संभावित प्लेयर तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद 5 जनवरी से बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में लौटेंगे. इसमें कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी है. ये राष्ट्रीय शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के परिसर में लगेगा. साइ और हॉकी इंडिया की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, ट्रेनिंग फिर से शुरू करने से पहले कोर समूह के प्लेयर को 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करना होगा.
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया से बोला कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद प्लेयर मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होकर लौटेंगे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इससे पहले पिछले वर्ष अगस्त से 12 दिसंबर तक ट्रेनिंग की थी. भारत की महिला टीम इस माह अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैचों की सीरीज खेलने के रवाना होगी.
कोर संभावित प्लेयर्स
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा
डिफेंडर: बीरेंद्र लकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, दिप्सान टिर्की और नीलम संदीप
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसना सिंह कंगुजम, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्ड: एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।