लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर हॉकी का बुखार चढऩे वाला है. दरअसल अगले माह यहां पर हॉकी इंडिया ने फ्रांस के खिलाफ टेस्ट सीरीज आयोजित करने का फैसला लिया है. इसी के तहत सरोजनी नगर स्थित साई सेंटर में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैम्प 24 जनवरी से 17 फरवरी तक लगाया जा रहा है. हॉकी इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस कैम्प में देश के उभरते हुए 33 खिलाड़ी अपनी हॉकी को धार देने के लिए तैयार है.
साई सेंटर में 24 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगा कैंप
साई की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल ने बताया कि इस कैम्प में 33 खिलाड़ी और दो कोच समेत सात सदस्यों का सपोर्टिंग स्टाफ शामिल है. संभावित टीम में लखनऊ की मुमताज खान भी शामिल हैं. इसी संभावित खिलाडिय़ों में से फरवरी में फ्रांस के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी.
टीम की संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
गोलकीपर: बिचु देवी, खुशबू व सिमरन चोपड़ा, डिफेण्डर: प्रियंका, सलिमा टेटे, गगनदीप कौर, अंतिम, ईशिका चौधरी, प्रिया, फिलीशिया टोप्पो, गुरलीन ग्रेवाल, केएल मरीना व रीमा बक्सिया, मिडफील्डर: चेतना, रीत, मरीना कुजूर, प्रीति, प्रभलीन कौर, जीवन किशोरी टोप्पो, रोजी भारती, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर व उपासना सिंह, फॉरवर्ड: लालरिन डिन्की, मुमताज खान, शर्मिला देवी, दीपिका सोरेंग, केएम आर्या, दीपिका, सविता, पिंकी एक्का, बीना पाण्डेय, संगीता कुमारी, कोच: बलजीत सिंह और अंसुता लाकड़ा, एनालिटिकल कोच: एरिक बॉनिन्क।