राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहली बार एक स्थान ऊपर चढ़कर टॉप 3 में

स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) में वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन के चलते एक स्थान ऊपर आकर पहली बार टॉप तीन में है. एफआईएच की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में भारत तीसरे पायदान पर है. ये 2003 के बाद उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

मार्च 2020 में चौथे नंबर पर था जो उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम आस्ट्रेलिया से 1-7 से हारी, इसके बाद हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 और अर्जेंटीना को 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. ताजा रैंकिंग में पांचवें पायदान पर इंग्लैंड के बाद जर्मनी, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और दक्षिण अफ्रीका का नंबर है.

Related Articles

Back to top button