स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में रविवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह के बेहतरीन गोलों से ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया. भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह (7वें मिनट), गुरजंत सिंह (16वें मिनट) और हार्दिक सिंह (57वें मिनट) ने गोल किये.
ग्रेट ब्रिटेन की ओर से सैम वार्ड (45वें मिनेट) ने तीसरे क्वाहर्टर में गोल किया. इस मैच में भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हों ने कई शानदार बचाव किए. भारत की जीत में उनकी भी भूमिका है.
भारतीय टीम ने 41 वर्षों में पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनायीं है. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप चरण के पांच में से चार मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में एंट्री ली थी. भारतीय हॉकी टीम ने 1980 के बाद ये कमाल दिखाया. भारत से पहला गोल मैच के सातवें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने किया. वही गुरजंत सिंह ने दूसरा गोल दागा. जवाब में ब्रिटेन ने तीसरे क्वार्टर के अंतिम पल में 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा.
ग्रेट ब्रिटेन को 44वें मिनट में भी पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन उसको भुना नहीं सके. इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरा गोल दागा. ये गोल हार्दिक सिंह ने मैच के 57वें मिनट में किया. इस बीच भारत के कप्तान मनप्रीत सिंह को येलो कार्ड भी दिखाया गया जिससे वो पांच मिनट तक बाहर रहे.