राज्यस्पोर्ट्स

डीएसपी के पद पर नियुक्त हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मेंबर विवेक सागर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मेंबर विवेक सागर को मध्यप्रदेश सरकार ने डीएसपी बनाया है. उन्हें सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. बताते चले कि विवेक टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले टीम के सदस्य थे.

बताते चले कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार गई थी, तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में जर्मनी को हराकर ओलंपिक कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी. बीते महीने (अगस्त) मध्यप्रदेश सरकार ने विवेक सागर को एक करोड़ रुपये का चेक और शॉल देकर सम्मानित किया था.

इस दौरान सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में हुए सम्मान समारोह में विवेक को एक करोड़ रुपये का चैक और शॉल सौंपने के बाद डीएसपी बनाने का फैसला सुनाया था. विवेक सागर को सम्मानित करने के बाद सीएम शिवराज ने बोला था कि, विवेक आज से मध्यप्रदेश के डीएसपी भी हैं.

उन्होंने ये भी घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में जहां भी विवेक के परिवार वाले चाहेंगे, वहां एक पक्का घर बनाकर उन्हें दिया जाएगा. मुख्यमंत्री के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने केवल कांस्य पदक ही नहीं जीता है, बल्कि भारतीय हॉकी का ये पुनर्जागरण है. विवेक मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के चांदोन पिपरिया ग्राम के निवासी हैं. सीएम ने बोला था कि हॉकी का ये पदक जीतकर विवेक ने चांदोन पिपरिया गांव, इटारसी, मध्य प्रदेश एवं पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

Related Articles

Back to top button