टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में दिखाया दम, हाइजैक हुए माल्टा के जहाज से घायल क्रू मेंबर को बचाया

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने मालटा के ध्वज वाले अपहृत मालवाहक जहाज में सवार चालक दल के 18 सदस्यों में से एक को मुक्त करा लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समझा जा रहा है कि बुल्गारिया का नागरिक यह व्यक्ति समुद्री लुटेरों की तरफ से की गई गोलीबारी में घायल हो गया था। आईएनएस कोच्चि ने व्यक्ति को मुक्त कराया।

एक अधिकारी ने कहा, “भारतीय नौसेना ने अपहृत जहाज एमवी रुएन से चालक दल के एक घायल सदस्य को सोमवार तड़के मुक्त कराने में सहायता प्रदान की।” उन्होंने कहा, “समुद्री लूट की घटना के दौरान घायल चालक दल के सदस्य को चोट आई, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

भारतीय नौसेना का जहाज उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपहर्ताओं से उसे छुड़ाने में सफल रहा।” अधिकारी ने कहा कि घायल नाविक को ओमान ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा, “चालक दल के घायल सदस्य का जहाज पर उपचार किया गया, लेकिन तत्काल चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता के कारण उसे ओमान ले जाया गया।”

Related Articles

Back to top button