इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, इन चार प्लेयर्स को मिली जगह
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी. ये सीरीज पुणे में खेली जाएगी और सिलेक्शन समिति ने भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी है.
23 से 28 मार्च तक होने वाली वनडे सीरीज के तीनों वनडे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होंगे. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पांड्या और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिये टीम इंडिया में जगह मिली.
वनडे टीम में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते शामिल किया गया. इससे पहले क्रुणाल पांड्या भारत के लिये टी-20 खेल चुके हैं. क्रुणाल पांड्या भारत के लिये 18 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव को भी टी20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने का तोहफा मिला है. इसके अलावा भारतीय घरेलू सर्किट के अच्छे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे टीम में जगह मिली है.
वैसे क्रुणाल पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो नाबाद शतक और दो अर्धशतक मारे थे जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोरर रहे पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीकल की अनदेखी की गयी है. पृथ्वी शॉ ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 827 और पडीकल ने 737 रन बनाये थे.
सिलेक्शन समिति ने मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिये टीम में जगह नहीं दी है जबकि ये प्लेयर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में शामिल थे.
भारत इंग्लैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे (डे-नाईट) : भारत बनाम इंग्लैंड 23 मार्च (पुणे)
दूसरा वनडे (डे-नाईट) : भारत बनाम इंग्लैंड 26 मार्च (पुणे)
तीसरा वनडे (डे-नाईट) : भारत बनाम इंग्लैंड 28 मार्च (पुणे)
भारतीय वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos