इंडियन आयल ने दिखाया दमदार खेल, ख़िताब पर कब्ज़ा बरकरार
लखनऊ। पिछली चैंपियन इंडियन आयल, मुंबई ने 39वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले मे एयर इंडिया दिल्ली को 2-1 से हराते हुए खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। यूपी खेल विभाग के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ द्वारा पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम आयोजित इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर ने सेंट्रल सेक्रेटिएट को 4-3 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता
इंडियन आयल मुंबई बनाम एयर इंडिया दिल्ली के मध्य खेले गए फाइनल में दोनों ही टीमों ने तेज हाॅकी खेली लेकिन डिफेंस के उम्दा प्रदर्शन के चलते पहले क्वाटर में गोल नहीं हो सका। इंडियन आयल से पहला गोल आफ्फान युसूफ ने 25वें मिनट में किया। युसूफ ने ऐसा करारा शाॅट खेला कि एयर इंडिया का गोलकीपर बचाव ही नहीं कर सका। इसके बाद इंडियन आयल से तलविंदर साथी खिलाड़ियों से तालमेल बनाकर आगे बढ़े और 30वें मिनट में तेजी से आगे बढ़ते हुए गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
एयर इंडिया दिल्ली को 2-1 से दी मात
जवाब में वापसी की कोशिश में एयर इंडिया ने लगातार मूव बनाए और इसका फायदा उन्हें तब मिला जब तीसरे क्वाटर में 42वें मिनट में विनय राणा ने गोल दागकर स्कोर 1-2 कर दिया। चैथे क्वाटर में एयर इंडिया की कोशिश गोल करने की रही तो इंडियन आयल की रक्षा पंक्ति ने उनके हमलों को नाकाम किया लेकिन उनके फारवर्ड भी गोल नहीं दाग सके। अंत में इंडियन आयल मुंबई 2-1 से मैच जीतते हुए दोबारा विजेता बनी।
तीसरा स्थान: स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर ने सेंट्रल सेक्रेटिएट को 4-3 से हराया
इससे पहले तीसरे स्थान के मुकाबले में स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर ने सेंट्रल सेक्रेटिएट को 4-3 गोल से मात दी। पहले क्वाटर में स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर से अभिषेक लाकरा ने 10वें मिनट और सुधीर एक्का ने 14वें मिनट में मैदानी गोल दागते हुए टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। जवाब में सेंट्रल सेक्रेटिएट से मो.उमर ने 14वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। हालांकि स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर ने तालमेल दिखते हुए प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया और टीम से दीपक जान ने 31वें और आशीष टोपनो ने 35वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 4-1 से बढ़त दिलायी। सेंट्रल सेक्रेटिएट से सुनील मूर्ति ने 41वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया जबकि अभिषेक सिंह ने 59वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दागकर स्कोर 3-4 कर दिया लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उपनिदेशक खेल एसएसमिश्रा (खेल उपनिदेशक), क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव व अन्य मौजूद रहे।
पुरस्कार राशि
विजेता टीम इंडियन आयल मुबई: दो लाख,
उपविजेता टीम एयर इंडिया दिल्ली: एक लाख,
तीसरे स्थान पर स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर: 50 हजार
प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गुरजिन्दर सिंह (इंडियन आयल मुंबई): 20 हजार,
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर नरेश चैधरी (सेंट्रल सेक्रेटिएट): 10 हजार
सर्वश्रेष्ठ फुलबैक गुरजिन्दर सिंह (इंडियन आयल मुंबई): 10 हजार,
सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड आशीष टोपनो ( स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर): 10 हजार
सर्वश्रेष्ठ हाफ विष्णुकांत सिंह (एयर इंडिया दिल्ली): 10 हजार।