मलेरिया पर बाइडन के वैश्विक समन्वयक बने भारतीय मूल के राज पंजाबी
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी कैबिनेट में मलेरिया संबंधी पहल के नेतृत्व के लिए भारतीय मूल के डॉक्टर राज पंजाबी को चुना है। राष्ट्रपति की इस पहल का मुख्य उद्देश्य अफ्रीकी और एशियाई देशों में इस रोग पर रोकथाम लगाना है।
लाइबेरिया में जन्मे पंजाबी और उनके परिवार ने पिछली सदी के नौवें दशक में गृहयुद्ध के दौरान देश छोड़कर अमेरिका में शरण ली थी। जिस समय पंजाबी अमेरिका आए थे, उस समय उनकी उम्र सात वर्ष थी।
डॉक्टर राज पंजाबी ने ट्विटर पर लिखा
पद की शपथ लेने के बाद पंजाबी ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की मलेरिया पहल का नेतृत्व करने के लिए मुझे बतौर समन्वयक नियुक्त किया गया है। सेवा का अवसर देने के लिए मैं बहुत आभारी हूं।’
बोले राज पंजाबी
राज पंजाबी ने कहा कि यह अभियान उनके लिए निजी तौर पर महत्व रखता है। उन्होंने कहा,’मेरे दादा-दादी और माता-पिता भारत में रहने के दौरान मलेरिया से ग्रसित हो गए थे। लाइबेरिया में रहने के दौरान मैं भी मलेरिया के कारण बीमार हुआ था। एक डॉक्टर होने के नाते अफ्रीका में काम करने के दौरान मैंने इस रोग से वहां कई जिंदगियों को खत्म होते देखा है।’
महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने किया ट्वीट
प्रेसीडेंट्स मलेरिया इनिशिएटिव (पीएमआई) की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने ट्वीट कर पंजाबी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मलेरिया समन्वयक के तौर पर नियुक्ति के लिए राज पंजाबी को हार्दिक बधाई। हम लोग मिलकर मलेरिया का खात्मा करेंगे।’
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़े:— मंगलवार की देर रात लद्दाख में 4.2 तीव्रता का आया भूकंप – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
[divider][/divider][divider][/divider]