स्पोर्ट्स

भारतीय पैरा एथलीट निषाद कुमार कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की चपेट में कई प्लेयर्स आ चुके है. इस ही बीच खबर आ रही है कि भारतीय पैरा एथलीट निषाद कुमार कोरोना पॉजिटिव निकले है जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अनुसार हाल ही में दुबई में हुई फाजा विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री में पुरुष ऊंची कूद टी46/47 वर्ग में निषाद कुमार ने गोल्ड पदक जीता था और निषाद राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने वाले तीन अन्य लोगों (दो एथलीट और एक सहयोगी) के साथ 23 व 24 फरवरी को साईं बेंगलुरु कॉम्पलेक्स आये थे.

ये सभी सात दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में थे और साई की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक छठे दिन हुए आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले थे. निषाद कुमार अभी एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट है और साई बेंगलुरु सेंटर में नेशनल कैंप के लिये पहुंचे अन्य सभी लोग के आइसोलेशन में सात दिन और बढ़ा दिय गए है.

वैसे पिछले हफ्ते कोरोना की चपेट में आ चुके पैरा एथलेटिक्स कोच सत्यनारायण हॉस्पिटल में एडमिट थे और सात दिन के आइसोलेशन में हैं. पिछले वर्ष दिसंबर में पैरा एथलीट सिमरन के कोच और पति गजेंद्र तथा पैरा एथलेटिक्स कोच नवल सिंह भी कोरोना की चपेट में आ चुके थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button