स्पोर्ट्स

कोरोना काल के बाद पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए भारतीय पैरा शटलर रवाना


स्पोर्ट्स डेस्क : दो साल के बाद हो रहे दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट आगामी 30 मार्च से 4 अप्रैल तक दुबई में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित किया गया था.

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित हुआ था भारतीय खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर

आज शिविर की समाप्ति पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व यूपी पैरा बैडमिन्टन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को किट वितरित करते हुए टूर्नामेंट में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी. इस अवसर पर विराज सागर दास ने कहा कि यह टूर्नामेंट बीडब्लूएफ वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 का क्वालीफाई इवेंट है.

इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप में हो जाएगा। उन्होने कहा कि बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी और वह इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.

दुबई में होने वालां पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट को बीडब्लूएफ वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप-2021 के लिए क्वालीफाई स्पर्धा का दर्जा भी प्राप्त है. इस टूर्नामेंट में भारत के 27 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे जिसमें 14 लोग लखनऊ में अभ्यास कर रहे थे. यहां इस कैंप में अर्जुन अवार्डी पारूल परमार (वर्ल्ड नं.-1), मनोज सरकार (वर्ल्ड नं.-3) व प्रमोद भगत (वर्ल्ड नं.-1) सहित कई बेहतर खिलाड़ी शामिल थे.

किट वितरण के मौके पर विराज सागर दास सहित बीबीडी ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन सोनाक्षी दास, अरूण लाल वी. (असिस्टेंट डायरेक्टर साई लखनऊ), देवेंद्र कौशल (साईं कोच) के अलावा यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरूण कक्कड़ व कोषाध्यक्ष सुधर्मा सिंह भी मौजूद थे.

लखनऊ में चल रहे कैंप में शामिल खिलाड़ीः

प्रमोद भगत,  मनोज सरकार, कृष्णा नागर, सुकांत कदम, पलक कोहली (खिलाड़ी), नीलेश गायकवाड़ (एस्कार्ट), चिराग बरेठा व आदित्य सिंह (स्पैरिंग पार्टनर), अश्विनी (मसाजर), फिजियो: अनुराग दीक्षित व जय प्रकाश, मुख्य कोचः गौरव खन्ना, सहायक कोचः रोहित बेकर।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button