स्पोर्ट्स

भारतीय पैरा शटलर ने जीते पांच गोल्ड समेत 21 पदक

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई के फाजा में आयोजित हो रही दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मैडल समेत 21 मैडल जीते. भारतीय प्लेयर्स ने 6 रजत व 10 कांस्य मैडल जीते.

इस चैंपियनशिप में भारत से वर्ल्ड वन प्लेयर प्रमोद भगत ने पुरूष एकल एसएल थ्री में हमवतन नीतेश कुमार को 21-17, 21-18 से मात देकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया.

पुरूष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर में प्रमोद और मनोज सरकार ने फाइनल में भारत के सुकांत कदम और नीतेश कुमार को 21-18, 21-16 से मात दी. मिश्रित युगल में भगत ने पलक कोहली के साथ खेलते हुए कांस्य मैडल अपने नाम किया.

पुरूष डबल्स डब्लूएच वन-डब्ल्यू एच टू के फाइनल में प्रेम कुमार आले और यूपी से अबु हुबैदा को फ्रांस के डेविड और थामस से 18-21, 16-21 से हार की वजह से रजत पदक ही मिला. चिराग बरेठा के साथ खेलने आए यूपी से राहुल वर्मा को पुरूष डबल्स एसयू फाइव में कांस्य पदक हासिल हुआ.

अबु हुबैदा और राहुल वर्मा लखनऊ से है और दोनों ही इंटरनेशनल पदक चैंपियन प्लेयर हैं. भारत से सुकांत कदम वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवे स्थान पर है. उन्हें पुरूष सिंगल्स एसएल फोर के फाइनल में फ्रांस के लुकास माजुर ने 21-15, 21-6 से हराया.

टीम के मुख्य कोच व द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता गौरव खन्ना ने बोला कि खुशी है कि सबसे अधिक पदक भारत ने अपने नाम किये. ये टोक्यो पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई करने के भारतीय प्लेयर्स के हौसले को बढ़ाने का काम करेगा. उन्होंने बोला कि अब भारतीय खिलाड़ी स्पेन में होने वाले टूर्नामेंट में जायेंगे जो पैरालंपिक के लिए अंतिम क्वालीफायर है.

चैंपियन

गोल्ड : प्रमोद भगत (पुरुष एकल एसएल थ्री), कृष्णा नागर (पुरुष एकल एसएच सिक्स), प्रेम कुमार आले (मिश्रित युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू), कृष्णा नागर और राजा मगोत्रा (पुरुष युगल एसएच सिक्स), प्रमोद भगत और मनोज सरकार (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल पफोर)

रजत: पलक कोहली (महिला एकल एसयू फाइव), मानसी जोशी (महिला एकल एसएल थ्री), नितेश कुमार (पुरुष एकल एसएल थ्री), सुकांत कदम (पुरुष एकल एसएल फोर), नितेश कुमार और सुकांत कदम (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर), प्रेमकुमार आले और अबू हुबैदा (पुरुष युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)

कांस्य: पलक कोहली और पारुल परमार (महिला युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव), आरती पाटिल और मानसी जोशी (महिला युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव), पलक कोहली और प्रमोद भगत (मिश्रित युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव),

प्रेम आले (पुरुष एकल डब्लूएच वन), चिराग बरेथा और राहुल वर्मा (पुरूष युगलएसयू फाइव), मनोज सरकार (पुरुष एकल एसएल थ्री), पारुल परमार (महिला एकल एसएल थ्री), अरबाज़ अंसारी और दीप रंजन (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर), चरणजीत कौर (महिला एकल एसएल थ्री), गिरीश शर्मा (मिश्रित युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)

तीन मैडल हासिल करने वाले प्लेयर

प्रमोद भगत: दो गोल्ड, एक कांस्य मैडल
पलक कोहली: एक रजत, दो कांस्य मैडल
प्रेम कुमार आले: एक गोल्ड, एक रजत और एक कांस्य मैडल

दो पदक हासिल करने वाले प्लेयर

मनोज सरकार: एक गोल्ड, एक रजत मैडल
कृष्णा नागर: दो गोल्ड,
नितेश कुमार: दो रजत मैडल
सुकांत कदम: दो रजत मैडल
पारुल परमार: दो कांस्य मैडल
मानसी जोशी: एक रजत, एक कांस्य मैडल

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button