स्पोर्ट्स

भारतीय पैरा शटलरों ने वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन में जीते दो स्वर्ण सहित 12 पदक

लखनऊ। भारतीय पैरा शटलरों ने स्विटजरलैंड में गत 20 से 26 अगस्त तक खेली गई बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक सहित 12 पदक अपनी झोली में डाले। महिला सिंगल्स एसएल-3 वर्ग में मानसी जोशी ने स्वर्ण और पारुल पारमर ने रजत पदक जीता। पुरूष सिंगल्सएसएल-3 वर्ग में प्रमोद भगत फाइनल में पहुंच कर पदक की उम्मीद जगाए है जबकि मनोज सरकार को कांस्य पदक मिला।
पूरूष सिंगल्सएसएल-4 वर्ग में तरुण ने भी फाइनल में जगह बना ली। इस वर्ग मेें सुकांत कदम को कांस्य पदक मिला। पुरूष सिंगल्स एसएस सिक्स में कृष्णा नागर को कांस्य पदक मिला। पुरूष डबल्स एसएल 3-एसएल 4 वर्ग में प्रमोद भगत व मनोज सरकार की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। नितेश कुमार और तरूण को रजत पदक मिला जबकि विक्रम उमेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पुरूष डबल्स एसयू फाइव में राजकुमार और राकेश पाण्डढेय को कांस्य पदक मिला। पुरूष डबल्स एसएस सिक्स में राज मगहोत्रा व कृष्णा नागर को रजत पदक मिला।
भारतीय टीम के कोच गौरव खन्ना ने बताया कि पुरूष सिंगल्स एसएल-3 वर्ग में प्रमोद भगत और पूरूष सिंगल्सएसएल-4 वर्ग में तरुण आज फाइनल में खेलने उतरेंगे जिनसे स्वर्ण पदक की पूरी उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button