State News- राज्यस्पोर्ट्स

पैरालम्पिक-2024 में भारतीय पैराशटलरों का प्रदर्शन होगा और अधिक दमदार

लखनऊ। टोक्‍यो पैरालम्पिक में बैडमिंटन में भारत को चार पदक दिलाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोच गौरव खन्‍ना और मिक्‍सड डबल में सेमीफाइनल तक पहुंचीं पलक कोहली को सोमवार को एक्‍सीलिया स्‍कूल में सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टोक्‍यो के अपने अनुभव भी साझा क‍िए।   

कार्यक्रम की शुरुआत में गौरव खन्ना और पलक कोहली को भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक निदेशक अरुण और वरिष्‍ठ बैडमिंटन कोच देवेंद्र कौशल ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्‍मानित किया। ओमैक्‍स सिटी सोसायटी के अध्‍यक्ष एचके सिंह और उपाध्‍यक्ष एचपी यादव ने भी पुष्‍प गुच्‍छ प्रदान कर उन्हें सम्‍मानित किया। वहीं एक्‍सीलिया स्‍कूल के चेयरमैन श्री डीएस पाठक और उपाध्‍यक्ष श्रीमती मंजू पाठक ने श्रीमती मोहिता खन्‍ना (पत्‍नी गौरव खन्‍ना ) का सम्‍मान किया।    

इस अवसर पर कोच गौरव खन्‍ना ने कहा क‍ि टोक्‍यो में भारतीय टीम ने जो दो स्‍वर्ण, एक रजत और एक कांस्‍य पदक जीते हैं, उसके पीछे प्रमोद भगत, कृष्णा नागर, सुहास एलवाई और मनोज सरकार की अथक मेहनत हैं।

एक्‍सीलिया स्‍कूल में हुआ बैडमिंटन कोच गौरव और पलक का सम्‍मान  

उन्‍होंने कहा क‍ि बैडमिंटन को टोक्‍यो पैरालम्पिक में पहली बार शामिल किया गया था, टीम में सात सदस्‍य शामिल थे, जिनमें से सिर्फ पलक, पारुल परमार और तरुण ढिल्‍लन पदक प्राप्‍त करने से चूक गए। हालांक‍ि ये खिलाड़ी पदक के काफी करीब पहुंच गए थे। उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी क‍ि 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले अगले पैरालम्पिक खेलों में भारत का प्रदर्शन और अधिक दमदार होगा।  

सुश्री पलक कोहली ने टोक्‍यो के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा क‍ि अपने साथी खिलाडि़यों को जीतते हुए देखना अद़भुत पल थे। उन्‍होंने कहा, मिक्‍सड डबल में प्रमोद के साथ सेमीफाइनल में वे जीत के काफी करीब थीं, मगर अंतिम मौके पर कुछ चूक उन्‍हें भारी पड़ गई। पलक ने कहा क‍ि अब मैं पेरिस पैरालम्पिक में अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहूंगी।     

स्‍पोटर्स अथारिटी ऑफ इंडिया के सहायक निदेशक अरुण ने कहा कि हम अभी और खिलाड़ी ओलंपिक और पैरालम्पिक के लिए तैयार करना चाहेंगे। देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है, लोग खेलों के प्रति और संजीदा हुए हैं। ऐसे में खेल प्रशासकों की भूमिका और महत्‍वपूर्ण हो जाती है।

वहीं एक्‍सीलिया स्‍कूल के निदेशक आशीष पाठक ने कहा क‍ि पैरालम्पिक में भागीदारी करने वाला प्रत्‍येक खिलाड़ी सही मायने में हीरो होता है। उसका जज्‍बा सभी के लिए अनुकरणीय होता है। उन्‍होंने कहा क‍ि गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी में इन खिलाडि़यों को देखकर सभी प्रेरित होते हैं। उन्‍होंने कहा कि सपने पूरा करने की शुरुआत सपना देखने से ही शुरू होती है और यह काम गौरव बखूबी निभा पा रहे हैं।

 इस अवसर पर एक्‍सीलिया स्‍कूल के चेयरमैन डीएस पाठक और उपाध्‍यक्ष श्रीमती मंजू पाठक, एक्‍सीलिया स्‍पोटर्स एकेडमी के प्रमुख प्रवीण पाण्‍डे, ओमैक्‍स सिटी सोसायटी के अध्‍यक्ष एचके सिंह और उपाध्‍यक्ष एचपी यादव, अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी प्रेम कुमार अले, नीतेश गायकवाड़, अबू हुबैदा, चिराग बरेठा, राहुल कुमार समेत अनेक राष्‍ट्रीय खिलाड़ी, प्रशिक्षु, उनके अभिभावक और शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।    

समीर स्मारक फुटबॉल : इलेवन स्टार और चौक स्पोर्टिंग अगले दौर में

लखनऊ। इलेवन स्टार क्लब और चौक स्पोर्टिंग ने समीर स्मारक फुटबॉल  टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मैचों में दमदार प्रदर्शन के सहारे जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। चौक स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इलेवन स्टार और एल्डिको स्ट्राइकर्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें इलेवन स्टार ने 3-0 से जीत दर्ज की।

इलेवन स्टार की ओर से  अक्षत सिंह ने खेल के तीसरे मिनट में ही प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए पहला गोल दागा। इसके बाद दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर हुई। इसी बीच खेल के 31वें मिनट में मिडफील्ड से मिले पास पर सोहन ने गोल दागते हुए टीम की बढ़त 2-0 कर दी। इसी बीच एल्डिको स्ट्राइकर ने काफी कोशिश की लेकिन गोल करने में नाकाम रहे।

इसी बीच इलेवन स्टार से सोहन ने 51वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागते हुए टीम की बढ़त 3-0 कर दी जो अंत तक कायम रही। दूसरे मैच में चौक स्पोर्टिंग ने अलीगंज स्पोर्टिंग के खिलाफ एकतरफा 6-0 से जीत दर्ज की। चौक स्पोर्टिंग से  आदिल और अली हैदर ने दो-दो गोल दागे। आदिल ने खेल के 15वें व 19वें मिनट और अली हैदर ने 23वें व 25वें मिनट में गोल दागे।

इससे दबाव में आई अलीगंज स्पोर्टिंग अंत तक उबर नहीं सकी। वहीं चौक स्पोर्टिंग से कासिफ ने 30वें व अफजल ने 40वें मिनट में गोल दागे।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय  उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी ने किया। इस मौके पर  समीर की माताजी श्रीमती गीता भी मौजूद थी। नाकआउट आधार पर हो रहे इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है। 

Related Articles

Back to top button