गल्फ एयर फ्लाइट में तकनीकी खराबी, करीब 20 घंटे तक फंसे भारतीय यात्री

नई दिल्ली : बहरीन से मैनचेस्टर जा रही ‘गल्फ एयर’ की उड़ान को तकनीकी खराबी के चलते कुवैत हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा. भारतीय यात्रियों सहित कई लोग इस फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे जिन्हें 20 घंटे से ज्यादा समय तक कुवैत एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा. जानकारी के अनुसार उड़ान ने 1 दिसंबर को रात 2:05 बजे बहरीन से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण इसे सुबह 4:01 बजे कुवैत में उतारना पड़ा.
फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने तत्परता दिखाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दूतावास ने जानकारी शेयर की कि उनकी टीम तुरंत हवाई अड्डे पर पहुंची और ‘गल्फ एयर’ के अधिकारियों से समन्वय कर यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई. यात्रियों को कुवैत एयरपोर्ट के दो गेस्ट हाउस में ठहराया गया जहां यात्रियों के लिए भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई.
सोमवार यानी आज सुबह 4:34 बजे ‘गल्फ एयर’ का विमान मैनचेस्टर के लिए रवाना हुआ. भारतीय दूतावास की टीम इस दौरान पूरी रात यात्रियों की सहायता के लिए वहां मौजूद रही. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें शुरुआत में कोई मदद नहीं दी गई थी जिससे असुविधा का सामना करना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ यात्रियों ने अपने अनुभव शेयर किए और आरोप लगाया कि भारतीय यात्रियों को बिना किसी मदद के छोड़ दिया गया था. हालांकि दूतावास ने ये स्पष्ट किया कि उनकी टीम ने स्थिति को संभालने और यात्रियों की मदद सुनिश्चित करने में हर संभव प्रयास किया. ऐसे में ये घटना उड़ान सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को लेकर विमानों और एयरलाइंस की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है.