स्पोर्ट्स

भारतीय प्लेयर्स का अभ्यास शुरू, सभी प्लेयर्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : कतर पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम के सभी प्लेयर्स और सहयोगी मेंबर्स ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वर्ल्डकप 2022 और एशियाई कप 2023 के संयुक्त क्वालीफिकेशन मुकाबलों के लिए अपना अभ्यास शुरू कर दिया है.

कप्तान सुनील छेत्री की कप्तानी में टीम बुधवार को दोहा पहुंचने के बाद अभ्यास कैंप में हिस्सा लेने से पहले आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे आने तक अनिवार्य आइसोलेशन में थी.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशल दास ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, हां, सभी 28 प्लेयर्स व सहयोगी स्टाफ वहां पहुंचने के बाद की गई जांच में निगेटिव निकले है.

छेत्री के लौटने से उत्साहित भारतीय टीम मेजबान कतर के खिलाफ तीन जून को अपने शुरुआती मैच से पहले यहां एक बायो-बबल के अंदर प्रैक्टिस शिविर में हिस्सा लेगी.

कोरोना की वजह से इन मुकाबलों को दोहा में खेला जाएगा और ये घरेलू तथा दूसरी टीम के मैदान पर मुकाबलों के बेसिक फॉर्मेट में नहीं हो रहा है.

भारतीय टीम ग्रुप ई में तीन अंक के साथ चौथे पायदान पर है. टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गयी है हालांकि, 2023 एशियाई कप में पहुंचने की संभावना बची है.

भारत अन्य दो मैच बांग्लादेश के खिलाफ सात जून और अफगानिस्तान के खिलाफ 15 जून को खेलेगा. वैसे कतर फुटबॉल संघ से अच्छे सहयोग की वजह से भारतीय टीम को 10 दिनों के कड़े आइसोलेशन में नहीं रहना पड़ा और टीम ने कोरोना जाँच में नेगेटिव निकलने के बाद प्रैक्टिस शुरू की.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मुख्य कोच इगोर स्टिमक की देखरेख में प्लेयर्स के प्रैक्टिस की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, आगे की चुनौतियों के लिए तैयारी. कल रात दोहा, कतर में ब्लू टाइगर्स (भारतीय फुटबॉल टीम) ने प्रैक्टिस की. ये उनका पहला सत्र था.

भारतीय टीम को दो मई से कोलकाता में प्रैक्टिस शिविर में हिस्सा लेना था लेकिन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उसे कैंसिल किया गया था. टीम को दुबई में मैत्री मैच खेलने थे लेकिन बाद में वे भी कैंसिल हो गये.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button