स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली में भारतीय पदक विजेताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोला कि इन प्लेयर्स की यात्रा ‘खेल उत्कृष्टता और जज्बे की अविश्वसनीय कहानी’ रही है. एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले देश के पहले प्लेयर नीरज चोपड़ा को खेल मंत्री ने स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट की.
लवलीना के अनुसार, मैं घर वापस आकर खुश हूं. सिंधु और चानू समारोह में शामिल नहीं हुईं क्योंकि वो पहले ही भारत पहुंच गयी थी और उनके सम्मान में समारोह आयोजित हो गया था. बजरंग ने बोला कि, मैंने केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की.’ समारोह में उपस्थित लोगों में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, सचिव (खेल) रवि मित्तल और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान भी शामिल थे.
सम्मान समारोह के दौरान बजरंग पूनिया से जब उनकी चोट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बोला कि जब वे फाइनल के लिए खेल रहे थे तब घुटने में चोट की वजह से उन्होंने नीकैप पहनी हुई थी. लेकिन विरोधी प्लेयर ने उसी चीज को टारगेट किया. मगर जब कांस्य पदक का मैच था तो सोचा कि अगर घुटना टूट भी जाएगा तो कोई बात नहीं लेकिन अपनी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी. इसी वजह से कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने नीकैप नहीं पहनी.