भारतीय रेलवे ट्रेनों में फिर से अनरिजर्व कोच शुरू करने जा रहा
नई दिल्ली । रेल (Rail) से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों (Trains) में फिर से अनरिजर्व कोच (Unreserved Coaches) शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है. कोविड-19 संक्रमण की वजह से लंबे समय से लोगों को सामान्य डिब्बों ( General Coaches) के लिए भी रिजर्वेशन (Reservation) कराना होता था.
इसके अलावा जो ट्रेनें एक जोन से दूसरे ज़ोन की तरफ जाती थीं वो सारी ट्रेनें रिजर्वेशन ओनली ट्रेन्स के तर्ज पर चल रही थीं. अब रेलवे दोबारा यात्रियों के लिए अनरिजर्व कोच शुरू कर देगा. आम लोगों को इससे काफी राहत मिलने की उम्मीद है. अब यात्री सामान्य टिकट लेकर सामान्य डिब्बे में सफर कर सकेंगे. हालांकि यह सुविधा अगले 4 महीने के लिए बुक हो चुकी सीटों के लिए नहीं होगी.
यह भी पढ़ें | अगले महीने रेलवे दो और टूरिस्ट ट्रेनें शुरू करेगा
आसान भाषा में कहें, तो जिन ट्रेनों में एडवांस में टिकट बुक हो चुके हैं, उनमें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड ख़त्म होने के बाद सामान्य हालात बहाल होंगे. हालांकि होली के लिए चलने वाली ट्रेनों में लोग सामान्य टिकट लेकर सामान्य यात्री अनरिजर्व डिब्बे में सफर कर पाएंगे. अगले महीन होली है और त्योहारों पर बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं. ऐसे में रेलवे के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिलेगी. अब वे बिना रिजर्वेशन के भी अनरिजर्व डिब्बों में टिकट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे.
1 मार्च से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
रेलवे ने ठंड की वजह से कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था, लेकिन होली की वजह से रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. ट्रेन नंबर 14236/35 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14265/66 वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14003/04 नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14005/06 लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन पहले की तरह शुरू हो जाएगा.
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन भी नियमित रूप से शुरू करने का फैसला लिया गया है. रेलवे ने आम्रपाली एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा.