राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक के लिए टोक्यो में भारतीय नौकायन टीम की एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंचने वाली भारत नौकायन टीम पहली टीम हो गयी है. इस इवेंट में नेथरा कुमानन लेजर रेडियल स्पर्धा, विष्णु सरवनन लेजर स्टैंडर्ड क्लास और वरुण ठक्कर एवं गणपति चेंगप्पा की जोड़ी 49ईआर क्लास में चुनौती पेश करेंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने यहां के हनेडा हवाई अड्डे पर आये इन प्लेयर्स व उनके कोचों की फोटोज शेयर की.

ओलंपिक में नौकायन की शुरुआत 25 जुलाई से होगी. ये पहली बार है जब चार नौकायन प्लेयर तीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. सोमवार को टोक्यो के लिए रवाना होने से पहले, ये प्लेयर यूरोप के विभिन्न देशों में ट्रेनिंग ले रहे थे जो सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) द्वारा वित्त पोषित थी. नेथरा स्पेन में प्रैक्टिस कर रही थी तो वही ठक्कर एवं गणपति की जोड़ी पुर्तगाल में खेलों की तैयारी कर रही थी.

वैसे यूरोप से यहां आने के चलते उन्हें कोरोना को लेकर भारत से आने वाले अन्य एथलीटों पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों का सामना नहीं करना पड़ेगा. भारत ने ओलंपिक के पिछले आयोजनों में सिर्फ एक स्पर्धा में हिस्सा लिया था वही दो नौकायन प्लेयर्स ने चार मौकों पर देश का प्रतिनिधित्व किया था.

नेथरा लेजर रेडियल क्लास में क्वालीफाई कर इन खेलों का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला नौकायन प्लेयर है. उन्होंने मुस्सानाह ओपन चैंपियनशिप के दौरान ये उपलब्धि अपने नाम की थी. सरवनन और गणपति एवं ठक्कर की जोड़ी ने ओमान में एशियाई क्वालीफायर के दौरान ओलंपिक टिकट मिला.

Related Articles

Back to top button