महाराष्ट्र चुनाव के चलते आज बंद रहेगा भारतीय शेयर बाजार
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते बुधवार को बंद रहा। रूस-यूक्रेन में ताजा तनाव के बीच मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला था, लेकिन बाजार ने कारोबार के अंत में अपनी शानदार बढ़त गंवा दी। इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (एसएलबी) सहित सभी सेगमेंट बंद रहेंगे। इसके अलावा, कैपिटल मार्केट, फ्यूचर और ऑप्शन डिविजन के लिए भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
इससे पहले, 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजा और 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद था।
भारतीय इक्विटी बाजार सात दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 19 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे, जिसमें यूक्रेन और रूस के बीच नए तनाव के बीच ऑटो, रियल्टी और मीडिया में खरीदारी के बीच निफ्टी 23,500 पर पहुंच गया।
कारोबार के आखिरी घंटे में भारी मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 239 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बाजार में उस समय बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब यूक्रेनी सशस्त्र बलों द्वारा रूसी सीमा क्षेत्र पर अपना पहला एटीएसीएमएस मिसाइल हमला करने की खबरें सामने आईं, जिसके बाद क्रेमलिन ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
इस बीच, बाजार में मीडिया सेक्टर में भारी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मीडिया में 2.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स 239.37 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 77,578.38 पर और निफ्टी 64.70 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23,518.50 पर बंद हुआ।
विशेषज्ञों ने कहा कि तकनीकी रूप से, दैनिक पैमाने पर सूचकांक ने अनिश्चितता का संकेत देते हुए एक डोजी केंडल पैटर्न बनाया है।
डोजी केंडल का उच्चतम स्तर 23,780 के स्तर के करीब पहुंच रहा है। इस प्रकार, 23,780-23,800 सूचकांक के लिए महत्वपूर्ण प्रतिरोध के रूप में काम करेगा। दूसरी ओर, 50-वीकली सिंपल मूविंग एवरेज 23,300 के करीब है, जो सूचकांक के लिए अल्पकालिक समर्थन प्रदान करेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार कुल मिलाकर, अल्पकालिक प्रवृत्ति तब तक नीचे है जब तक सूचकांक 23,800 से नीचे रहता है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 नवंबर को 3,411 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,783 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।