राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय तैराकों को सर्बिया और रोम के टूर्नामेंट के लिए मिली परमीशन

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट बेलग्रेड ट्रॉफी में श्रीहरि नटराज समेत तीन सदस्यीय भारतीय तैराकी टीम फिना इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार रात सर्बिया के लिए रवाना हुए. 

वैसे साजन प्रकाश दुबई में प्रैक्टिस कर रहे हैं और उनके 12 जून तक बेलग्रेड में टीम से जुड़ने की उम्मीद है. सर्बिया में टूर्नामेंट 19 और 20 जून को होगा.

ओलंपिक के लिए ‘ए’ क्वालीफिकेशन की उम्मीद कर रहे नटराज और प्रकाश के अलावा टीम में बैक स्ट्रोकर माना पटेल भी हैं, जो हाल ही में उज्बेकिस्तान में एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट से लौटी है.

नटराज और प्रकाश को ओलंपिक ‘बी’ क्वालीफाइंग स्तर मिला है. टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) समूह में शामिल युवा प्लेयर आर्यन नेहरा, शॉन गांगुली, तनिश मैथ्यू और केनिशा गुप्ता भी ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगे.

इसके बाद नेहरा और गांगुली 23 जून को रोम की यात्रा करेंगे और 25 से 27 जून तक होने वाली वार्षिक सेट्टे कोली ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. ये टूर्नामेंट भी फिना से मान्यता प्राप्त क्वालीफायर है.

भारत के छह तैराकों को ओलंपिक के लिए ‘बी’ क्वालीफाइंग मिला है जिसमें से तीन अभी अमेरिका में प्रैक्टिस कर रहे है. कुशाग्र रावत और अद्वैत्य पेज अमेरिका में 24 से 27 जून तक ओलंपिक की अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकारण ने इन दौरों को परमीशन दी है.

बेलग्रेड ट्रॉफी की टीम : श्रीहरि नटराज (50 मीटर और 100 मीटर बैकस्ट्रोक), साजन प्रकाश (100 और 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर फ्रीस्टाइल), माना पटेल (100 मीटर बैकस्ट्रोक), केनिशा गुप्ता (50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल), तनिश मैथ्यू (100 मीटर, 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 फ्री), आर्यन नेहरा (200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर फ्रीस्टाइल), शॉन गांगुली (200 मीटर, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 100, 200 मीटर बटरफ्लाई)

रोम सेट्टी कोली ट्रॉफी टीम : श्रीहरि नटराज (50 मीटर और 100 मीटर बैकस्ट्रोक), साजन प्रकाश (100 और 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर फ्रीस्टाइल), माना पटेल (100 मीटर बैकस्ट्रोक), केनिशा गुप्ता (50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल), तनिश मैथ्यू (200 मीटर फ्रीस्टाइल) , 200 मीटर बटरफ्लाई)

Related Articles

Back to top button