एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल के लिए भारतीय टीम घोषित, आशालता बन सकती हैं कप्तान
नई दिल्ली: एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी गयी है। इस टीम में अंडर-19 सैफ चैम्पियनशिप की उपविजेता रही टीम की चार खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। इस टीम के कप्तान की घोषणा अभी नहीं की गयी है पर माना जा रहा है कि आशालता देवी को कप्तान बनाया जा सकता है। यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से मुम्बई , नवी मुम्बई और पुणे में खेला जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन एक ही राज्य में किया गया है।
पिछले महीने से कोच्चि में शिविर में भाग ले रहे 27 खिलाडिय़ों में से ही 23 को इसके लिए चुना गया है। अनुभवी स्ट्राइकर बाला देवी सर्जरी से अब तक नहीं उबरी हैं , ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में नहीं नहीं खेल रही हैं। भारत साल 1980 के बाद उपमहाद्वीप के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार कर रहा है। भारत की नजरें 2023 फीफा विश्व कप में कोटा हासिल करने पर भी लगी है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिये भारत को शीर्ष पांच में रहना होगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है
गोलकीपर : अदिति चौहान, एम लिंथोइंगाम्बी देवी, सौम्या नारायणसामी
डिफेंडर : डालिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, एल आशालता देवी, मनीषा पन्न्ज्ञ, हेमम शिल्की देवी, संजू यादव
मिडफील्डर : युमनाम कमला देवी, अंजू तमांग, कार्तिका ए, एन रतनबाला देवी, नाओरेम प्रियंका देवी, इंदुमति कार्तिरेसन
फॉरवर्ड : मनीषा कल्याण, ग्रेस दांगमेइ, प्यारी शाशा, रेणु, सुमति कुमारी, संध्या रंगनाथन, एम बालामुरूगन।
मुख्य कोच : थॉमस डेनेरबी।