स्पोर्ट्स डेस्क : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित हो गयी है. इस टीम के विराट कोहली कप्तान होंगे, टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा होंगे. टी-20 विश्वकप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर बनाया है. टी20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटर होंगे.
इस टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज है. टीम में पंत के साथ ईशान किशन को जगह दी गयी है. शिखर धवन को टीम में जगह नहीं दी गयी है. टीम में दो ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांडेय को चांस मिला है.
सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को टीम में जगह दी गयी है. टीम में सूर्य कुमार यादव रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती को भी जगह दी गयी है. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति की बुधवार को मुंबई में हुई बैठक में टीम इंडिया का चयन किया गया.
टी-20 वर्ल्ड कप ओमान और यूएई में होगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी को भी 15 सदस्यीय दल में जगह मिली है. टीम इंडिया ग्रुप 2 में है, जिसमें उसे कुल पांच मैच खेलने हैं. भारत के अलावा ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान हैं.
इस ग्रुप में भी दो और टीम क्वालीफाइंग मैचों के बाद आएंगी. भारत अपने सफ़र का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ मैच से करेगा. ये मैच दुबई में होगा.
टी-20 वर्ल्ड कप (भारतीय टीम) :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय खिलाड़ी– श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर