राज्यस्पोर्ट्स

विश्वकप सुपर लीग अंक तालिका में भारतीय टीम टॉप- 5 में आई

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप सुपर लीग अंक तालिका में बड़े बदलाव हुए है. दरअसल, 18 जुलाई को वनडे में एक मैच श्रीलंका और भारत के बीच और दूसरा मैच जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच हुआ. इसमें जीत के साथ बांग्लादेश ने अंक तालिका में दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत की है.

वही भारतीय टीम अब टॉप-5 में है. इससे पहले भारत 9वें स्थान पर था. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से बेहतरीन जीत हासिल करके अपने खाते में 10 अंक जोड़े, वहीं बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को तीन विकेट से मात दी. बांग्लादेश के खाते में 70 अंक हो गए है, वही भारत के खाते में कुल 39 अंक हैं.

भारत ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उन्हें जीत हासिल हुई है. जबकि बाकी में टीम को हार मिली है. हर टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलते हैं, मैच का नतीजा नहीं आने पर, कैंसिल होने पर या टाई होने पर दोनों टीमों को पांच-पांच अंक मिलते है. मैच हारने पर एक भी अंक नहीं मिलता है. वही स्लो ओवर रेट के लिए अंक कटते भी हैं. इंग्लैंड 15 मैचों में 9 जीत के साथ टॉप पर है.

इंग्लैंड के खाते में कुल 95 अंक हैं. भारत से ऊपर इंग्लैंड और बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं. भारत अगर इस सीरीज के बचे हुए दो मैच जीत लेता है, तो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.

रैंक टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रनरेट पेनल्टी ओवर
1 इंग्लैंड 15 9 5 0 1 95 +0.838
2 बांग्लादेश 11 7 4 0 0 70 +0.326
3 ऑस्ट्रेलिया 6 4 2 0 0 40 +0.357
4 पाकिस्तान 9 4 5 0 0 40 -0.236
5 भारत 7 4 3 0 0 39 +0.039 -1
6 आयरलैंड 12 3 8 0 1 35 -0.563
7 न्यूजीलैंड 3 3 0 0 0 30 +2.352
8 अफगानिस्तान 3 3 0 0 0 30 +0.527
9 वेस्टइंडीज 6 3 3 0 0 30 -0.876
10 दक्षिण अफ्रीका 6 2 3 0 1 24 +0.060 -1
11 नीदरलैंड 3 2 1 0 0 20 -0.049
12 श्रीलंका 10 1 8 0 1 13 -0.621 -2
13 जिम्बाब्वे 5 1 4 0 0 10 -1.080

 

Related Articles

Back to top button