ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, भुवनेश्वर को टी-20 टीम में नहीं मिली जगह
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिनी और टी-20 मैचों की श्रृंखला लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
टी-20 श्रृंखला के लिए मयंक मार्कंडेय और सिद्धार्थ कौल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू को एकदिनी टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन उन्हें टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। भुवनेश्वर कुमार को पांच मैचों के एकदिनी श्रृंखला के आखिरी तीन मैचों में शामिल किया गया, जबकि उन्हें टी-20 टीम में स्थान नहीं दिया गया है।
एकदिवसीय टीम में लगभग वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 और पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 24 फरवरी और दूसरा टी-20 27 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 2 मार्च से 13 मार्च तक पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
पहले दो एकदिनी के लिए भारतीय टीम-
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल।
शेष तीन एकदिनी के लिए भारतीय टीम-
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल और ऋषभ पंत।
टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम-
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय।