दूसरे टी-20 में भारतीय टीम की निगाह शानदार वापसी पर
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में कल भारतीय टीम को जीत से शानदार वापसी के लिए उतरेगी तो टीम को दूसरे मैच में अपने मैच जिताऊ प्लेयर्स से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी जीत के लिए खेलेगी जिसके सामने भारत के लिमिटेड ओवर्स के स्पेशलिस्ट प्लेयर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को फॉर्म दिखानी होगी जो पहले टी-20 फॉर्म में गायब दिखी थी.
अहमदाबाद में हो रही सीरीज के पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. टीम इंडिया को पहले टी 20 में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही भारतीय टीम पर भारी पड़ी. इस मैच में विराट कोहली का अंतिम टाइम में रोहित की जगह धवन को टीम में जगह देने का फैसला गलत रहा था और कल के मैच में रोहित शर्मा के लौटने की उम्मीद है.
श्रेयस अय्यर ही टिक कर खेल सके थे और फिर भी सूर्यकुमार यादव को डेब्यू अभी होने की उम्मीद कम है. वही गेंदबाजी में भारतीय टीम दूसरे मैच में भी अपने तीनों स्पिनर्स पर भरोसा कर सकती है. चहल के साथ सुंदर और अक्षर का खेलना पूरी तरह से तय है. वही इंग्लैंड की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी.
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर).
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos